बालोद
जिले के ग्राम करकाभाट स्थित 21वीं बटालियन में शुक्रवार की सुबह लगभग 10बजे एक मजदूर दो मंजिला निर्माणाधीन मकान से गिरा था। जिसका रायपुर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक मृतक तिलोक साहू कन्नेवाड़ा निवासी लगभग डेढ़ वर्ष से बटालियन में मिस्त्री लोगों के साथ मजदूरी का काम कर रहा था वहीं वहीं बीते शुक्रवार को वह बटालियन के दूसरी मंजिल में ढलाई के पुर्व छड़ में ब्लॉक कवर लगाने के काम में जुटा हुआ था।
उसी दौरान वह निर्माणाधीन बिल्डिंग के दूसरी मंजिल से नीचे गिर गया जिससे युवक तिलोक साहू के सर में गंभीर चोट आई थी जिसे आनन फानन में गुरुर शासकीय अस्पताल में ले जाया गया। जहाँ से धमतरी हॉस्पिटल इलाज के लिए भेजा गया उसके बाद गंभीर हालात को देखते हुए मरीज को रायपुर रेफर किया गया था।
जहाँ इलाज के दौरान युवक तिलोक साहू की हॉस्पिटल में मौत हो गई। जिन्हे पोस्टमार्टम के बाद वापस परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंपा गया।