सतेन्द्र कुमार
झाँसी: लखीमपुर में हुई घटना के बाद कांग्रेस पार्टी के द्वारा जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी के चलते आज काग्रेस कमेटी झांसी के जिला अध्यक्ष भगवानदास कोरी को सीतापुर जाते समय पुलिस ने हाईवे से गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस के द्वारा जिला अध्यक्ष को उनके आवास पर हाउस अरेस्ट कर दिया गया। लखीमपुर की घटना को लेकर आज प्रदेश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। तो वहीं मऊरानीपुर तहसील में भी राजनीतिक दलों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी के चलते आज कांग्रेस कमेटी झांसी के जिला अध्यक्ष भगवानदास कोरी को झांसी खजुराहो हाईवे से वरियावेर चौराहे के पास से पुलिस ने अरेस्ट किया। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। चौकी प्रभारी रानीपुर अजीत सिंह ने जिला अध्यक्ष को हाउस अरेस्ट कर दिया साथ ही पुलिस बल को उनके घर पर तैनात किया।
इस दौरान जिला अध्यक्ष के साथ प्रिंस कटियार जिला कोषाध्यक्ष, अमित गुप्ता जिला महासचिव, ठाकुर अरिमर्दन सिंह, अब्बास अली, छक्की लाल रतमेले, किशोरी ठगेले, अमित डेगरे, बंटी यादव, जोंटी यादव, राहुल श्रीवास, इरफान खान, सोनू शाह, कल्लू कुशवाहा, ईशाक खान, शहीद खान, रविंद्र कुशवाहा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।