राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के मुखिया लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार को शादी के बंधन में बंध गए हैं. तेजस्वी यादव ने अपनी दोस्त एलेक्सिस (राजेश्वरी) से शादी की है. दिल्ली के सैनिक फार्म में हुई इस शादी में बहुत ही कम मेहमानों को आमंत्रित किया गया था.
तेजस्वी और उनकी दुल्हन को सोशल मीडिया पर खूब बधाइयां मिल रही हैं. तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने भी जोड़े को आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा कि जैसे श्रीकृष्ण का आशीर्वाद अर्जुन के साथ था, वैसे ही उनका आशीर्वाद भी तेजस्वी के साथ है.
तेज प्रताप यादव ने एक इंटरव्यू में कहा, “काफी लंबे समय के बाद ऐसा माहौल हमें मिला है, ऐसे माहौल में हम खुश हैं कि भाई की शादी हुई है. और हम उन्हें आशीर्वाद देते हैं. ये एक भाई का आशीर्वाद है जैसे कृष्ण का आशीर्वाद अर्जुन को था.”
तेजस्वी की दुल्हन के बारे में पूछे जाने पर तेज प्रताप ने कहा, अब देखिए हम तो उनसे बड़े है, हमें तो बहू का नाम लेना नहीं चाहिए. दोनों को आशीर्वाद है कि दोनों भविष्य में अच्छा करें. इनके आने से घर में बढ़िया माहौल रहे और अच्छे तरीके से सास-ससुर की सेवा करें.
तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्या ने भी ट्वीट कर जोड़े को आशीर्वाद दिया है. रोहिणी ने ट्वीट किया, हम नहीं है पास, फिर भी मेरा आशीर्वाद है दोनों के साथ, टूटू (तेजस्वी) और राशेल को खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं.
तेजस्वी यादव और उनकी होने वाली दुल्हन की दोस्ती 7 साल पुरानी है. वह चंडीगढ़ के एक व्यवसायी की बेटी हैं और हरियाणा की रहने वाली हैं. दुल्हन का नाम राजश्री बताया जा रहा है तेजस्वी और उनकी होने वाली दुल्हन दिल्ली के आरके पुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल में साथ पढ़ते थे. राजश्री परिवार के साथ दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी में रहती हैं.
शादी के लिए लालू प्रसाद नहीं थे राजी
बताया जा रहा है कि इस शादी के लिए लालू प्रसाद राजी नहीं थे. इसलिए उन्होंने अपने करीबियों को भी शादी में नहीं बुलाया है. वहीं शादी इतनी गोपनीय तरीके से हो रही है कि बुधवार तक किसी को इसकी खबर तक नहीं थी. पहले कहा जा रहा था कि तेजस्वी यादव आज सगाई करने वाले हैं. और अब उनकी शादी की खबर आ रही है.