इसके बीज से पेड़ तैयार करना लगभग असंभव है. औषधीय गुणों से भरपूर लसोड़ा का अचार अनेक दर्द निवारण का कार्य भी करता है. लसोड़ा में मौजूद तत्वों में दो प्रतिशत प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, वसा, फाइबर, लोहा, फास्फोरस और कैल्शियम होता है. ग्लूबेरी यानी लसोड़ा का नियमित सेवन गठिया से पीडि़त लोगों में जोड़ों के दर्द से राहत दिलाने के लिए जाना जाता है.
एक अध्ययन के अनुसार, लसोड़ा के फलों और पत्तियों में एनाल्जेसिक गुण होते हैं, जो जोड़ों के दर्द से राहत दिला सकते हैं. जिससे टूटी हड्डी भी एक हफ्ते में जुड़ जाती है. अगर आपकी उम्र से पहले ही बाल सफेद हो रहे हैं तो लसोड़ा आपके लिए घरेलू औषधि है. इसके फलों से निकले रस को बालों पर लगाने से सफेद की समस्या दूर हो जाती है. आप लसोड़े के फल के रस को तेल में मलिसकर भी प्रयोग में ले सकते हैं.