रायपुर। छत्तीसगढ़ में नवंबर माह में विधानसभा चुनाव होने वाले है वही दूसरी तरफ कांग्रेस और भाजपा ने लगभग अपने आधे से ज्यादा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। वही सूत्रों के मुताबिक देर रात कांग्रेस और भाजपा बचे सभी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है मगर कांग्रेस ने 7 विवादित सीटों के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया है। इस मामले पर कांग्रेस के एक बड़े नेता ने कहा था कि इस मुद्दे को लेकर एक अहम मीटिंग हो रही है। आज-कल में छत्तीसगढ़ की सूची जारी कर दी जाएगी। इस बैठक में छत्तीसगढ़ को लेकर चर्चा चल रही है।