नई दिल्ली:– दिल्ली इस वक्त ठंड और कोहरे के साथ पॉल्यूशन की मार झेल रही है. इस बीच आज राजधानी में हुई हल्की बारिश ने ठिठुरन और बढ़ा दी. वहीं दिल्ली में जबरदस्त ठंड के साथ कोहरे का कहर भी देखने को मिल रहा है. जैसे-जैसे दिल्ली में ठंड बढ़ रही है, वैसे-वैसे अब कोहरा भी घना होता जा रहा है. घने कोहरे की वजह से ट्रेन और फ्लाइट्स की रफ्तार पर भी ब्रेक लग रहा है. जबकि बढ़ते पॉल्यूशन ने दिल्ली की आबोहवा को और जहरीला कर दिया. अब फिर से दिल्ली की जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है. खराब हवा में सांस लेने की वजह से हांफने वाली हालत हो गई है. हालांकि आज की हल्की बारिश से दिल्ली की आबोहवा में थोड़ा सुधार जरूर देखने को मिलेगा.
कोहरे की चपेट में दिल्ली
दिल्ली में शीत लहर की वजह से कोहरे की एक परत छाई हुई है. कुछ जगहों पर घने से अति घना कोहरा रह सकता है. इसका मतलब ये हुआ कि विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो सकती है. साथ ही अब ठंड और अधिक बढ़ जाएगी. दिल्ली में आज भी कोहरा छाया हुआ है, जिसकी वजह से विजिबिलिटी भी कम हो गई है. इस समय दिल्ली में मानसून के बाद का मौसम चल रहा है, जबकि सर्दी का मौसम दिसंबर से फरवरी तक होता है.’ कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर भी विजिबिलिटी कम हो गई.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभागने दिल्ली में सोमवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई थी. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इसके बाद 24 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. व वहीं क्रिसमस के बाद लगातार 3 दिन बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जिस दौरान न्यूनतम ताप
दमघोंटू हवा से कब मिलेगी राहत
दिल्ली में एक बार फिर बढ़ते प्रदूषण ने लोगों की सिरदर्दी बढ़ा दी है. आज लगातार पांचवा दिन है, जब दिल्ली का एक्यूआई खतरनाक स्तर पर है. आज सुबह 6 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 410 दर्ज किया गया. बीते दिन भी दिल्ली का एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया था, जहां 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 409 दर्ज किया गया. राजधानी में शनिवार को एक्यूआई 370 दर्ज किया गया था, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. 26 से 28 दिसंबर तक बहुत हल्की से बहुत हल्की बारिश होने का अनुमान है, जिसका असर दिल्ली की आबोहवा पर भी जरूर होगा और पॉल्यूशन में थोड़ी कमी जरूर आएगी.