स्पोर्टस डेस्क । भारतीय टीम ( Indian team ) के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ( k l rahul ) को आईपीएल की नई टीम लखनऊ ने अपना कप्तान बनाया है। राहुल ( rahul ) इसके साथ ही आईपीएल 2022 ( ipl 2022 ) के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं क्योंकि राहुल को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 17 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। लखनऊ ने राहुल के अलावा अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी ( indian khiladi ) रवि बिश्नोई को 4 करोड़ रुपये जबकि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस को 9.2 करोड़ दिए हैं।READ MORE ; BOLLYWOOD – जब अभिषेक बच्चन के आँखों के सामने एक फैन ने AISHWARYA RAI को किया प्रपोज़, फिर जो हुआ उसे जानकर उड़ जाएंगे होश, देखें VIDEOआईपीएल 2022 में लखनऊ की टीम की कमान अब राहुल के हाथ में होगी, जो साल 2020 और 2021 के आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर चुके हैं। राहुल ने आईपीएल के पिछले लगातार 4 सीजन में 575 प्लस स्कोर बनाए हैं। 2020 में उन्होंने 14 मैच में पांच अर्धशतक और एक शतक की मदद से 55.83 की औसत से 670 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप अपने किया था। 2021 में राहुल के बल्ले से 626 रन निकले थे।