कोरबा:– राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर स्टेट प्लान आफ एक्शन तहत सत्येन्द्र कुमार साहू प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के निर्देशन कुमारी डिंपल सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के मार्गदर्शन में 25 अप्रैल 2025 को ‘‘राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता दिवस’’ के अवसर तालुका पाली में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।





शोमा मंसूर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की अध्यक्षता में आशीष चिंचोलकर द्वारा वित्तीय साक्षरता से संबंधित जानकारियां,साइबर क्राईम,नेटवर्क मार्केटिंग फ्राड,मनी लाॅन्डरिंग एवं पैसों के सही रख रखाव संबंधी जानकारियां एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
उद्बोधन की कड़ी में शाखा प्रबंधक स्टेट बैंक पाली आशीष चिंचोलकर ने व्यवस्थित तरीके से खर्च, सुरक्षित बचत वित्तीय साक्षरता पैसे का प्रबंधन एवं सक्षमता पैसा संभालने का कौशल,समझदारी विकसित हो,सही वित्तीय साक्षरता कहलाता है बताया।
वित्तीय साक्षरता कमाई और खर्च के बीच संतुलन,प्रबंधन,स्मार्ट निवेश एवं खराब निवेश,निवेशकों को नवीन तकनीक से जागरूक होना ट्रांजेक्शन के गोपनीय सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया



उक्त विधिक जागरूकता शिविर में नाजिर राधेश्याम कंवर, न्यायालयीन कर्मचारी अधिवक्ता गण, आम नागरिक एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकार मित्र रमाकांत दुबे, प्रतीक्षा शर्मा उपस्थित रहे।