गरियाबंद । गरियाबंद में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने तड़के पेड़ पर एक तेंदुआ देखा। जहाँ तेंदुआ सड़क किनारे एक बड़े से झाड़ के ऊपर डंगाल पर घंटों आराम करते दिखा…जब ग्रामीण और इलाके के आस – पास के लोगों की इस बात की भनक लगी तो तेंदुआ को देखने लोगों की भीड़ जमा हो गयी।
मामला गरियाबंद के परसूली वन परिक्षेत्र के छिंदपारा का है। जहाँ आज तड़के लोगों ने सड़क किनारे एक बड़े से पेड़ के डाल पर आराम करते देखा। जिसके बाद यह बात इलाके में आग की तरह तेजी से फैल गया। जिसके तेंदुआ को देखने मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी।हालांकि तेंदुआ के देखकर लोगों में खौफ का माहौल है। लेकिन फिर भी उत्सुकता के साथ के लोगों मौके पर पहुँच गये। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पहुंचकर तेंदुए पर नजर बनायी हुई है।