नई दिल्ली: कल यानि 15 अगस्त को देशभर में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व मनाया जाएगा। इस मौके पर पूरे देशवासी तिरंगे को सलामी देंगे। राष्ट्रीय पर्व होने के चलते पूरे देश में ड्राई डे रहता है यानि शराब और मांस मटन की दुकानें बंद रहती है। लेकिन इस बार शराब प्रेमियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है। जी हां ड्राई पर भी आप बिंदार शराब पी सकेंगे। आइए जानते हैं आप ड्राई डे के दिन अपनी मनपसंद शराब कहां से ले सकते हैं।
ड्राई डे के दिन अगर आप शराब पीना चाहते हैं तो कई रेस्ट्रो बार में शराब परोसी जाती है। आप वहां जाकर शांति से शराब पी सकते हैं। दरअसल, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन ड्राई डे रहता है। यानी इस दिन शराब और भांग जैसे सामानों की बिक्री नहीं होती है। हालांकि, जिन रेस्टोरेंट बार में शराब परोसी जाती है वहां आप शराब पी सकते हैं। शर्त बस इतनी है कि शराब पीकर आपको हुड़दंग नहीं करना है। हालांकि, आप स्टॉक की हुई शराब भी अपने घर पर ही पी सकते हैं।