भोपाल। मध्यप्रदेश में शराब महंगी हो सकती है। विभाग ने शराब के दाम बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है। संभावना है कि एमपी में अंग्रेजी शराब 100 रुपए और देशी शराब 10 रुपये तक महंगी हो सकती है। नई शराब नीति का कीमतों पर असर हो सकता है। दुकानों को 10% अधिक राशि में नीलाम करने का प्रस्ताव है, वहीं सरकार को 32 हजार करोड़ का अधिक राजस्व का अनुमान है।
बता दे कि प्रदेश में 1061 अंग्रेजी और 2544 देशी शराब की दुकानें हैं। अभी तक मध्य प्रदेश में 200 एमएल देशी शराब का पौवा 57 रुपए का है, जो 60 रुपए तक बिकता है, जबकि कई जिलों में इसके 65 रुपए वसूल किए जाते हैं. अंग्रेजी शराब में ब्लैंडर प्राइड की बोतल 1250 रुपए की है जो 1300 रुपए, एमडी नंबर वन 550 से 600 रुपए और सिवास रीगल 2300 रुपए की है, जो अब 200 तक महंगी हो जाएगी.