राजस्थान। विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करने के लिए शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही है. लेकिन कांग्रेस में सीईसी की बैठक के बाद भी राजस्थान में कांग्रेस के 106 उम्मीदवारों की सूची अटक गई है. कहा जा रहा है कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी की आपत्ति के बाद कांग्रेस के उम्मीद्वारों की सूची रोक दी गई है.
हालांकि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच अपने लोगों के टिकटों को लेकर सहमति बन गई थी लेकिन राहुल गांधी कुछ नए लोगों को मौका देना चाहते हैं.
राजस्थान में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पहले कहा था कि हम सितंबर में दूसरे सप्ताह तक कर्नाटक की तर्ज पर उम्मीदवार घोषित कर देंगे. लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कड़े तेवरों के बाद कहा गया कि सितंबर के आखिरी या अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में टिकटों की घोषणा होगी.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीडब्लूसी की बैठक में 14 अक्टूबर को दिल्ली गए थे. उन्होंने कहा था कि 18 अक्टूबर को सीईसी की बैठक के बाद राजस्थान कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची आ जाएगी. लेकिन इससे पहले कहा गया था कि 17 अक्टूबर की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच कई बार तल्खियां भी हुई थीं.