छतरपुर: पुलिस ने अंधे हत्याकांड का खुलासा किया है। इसमें डॉन बनने की चाहत में एलएलबी के छात्रों ने अपहरण कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। हत्या के बाद आरोपी गूगल पर अपहरण और हत्या की सजा के मामले में जानकारी लेते रहे।
छतरपुर एसपी अमित सांघी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर घटना का खुलासा किया। सांघी के मुताबिक 6 अक्तूबर को महाराजपुर थाना क्षेत्र के झिकमऊ निवासी लल्लू कुशवाहा का अपहरण किया गया और फिर कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आरोपी अभिषेक यादव और रविंद्र यादव को कट्टा सहित गिरफ्तार किया है। छानबीन के बाद पता चला कि आरोपी कानून की पढ़ाई कर रहे हैं। आरोपियों का मृतक के परिवारजनों से पुराना विवाद रहा है। इसके चलते उन्होंने सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं हत्या के बाद आरोपियों ने मृतक के मोबाइल से ही उसके परिजनों को दो लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी। हत्या के बाद आरोपी गूगल पर अपहरण और हत्या की सजा के मामले में जानकारी लेते रहे।