
*सरगुजा /सीतापुर* छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रायपुर किट नाशकों के स्थान पर वार्मिकम्पोस्ट खाद के उपयोग को बढ़ावा देने गौ मूत्र एवं अन्य जैविक पदार्थों के उपयोग् को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के लिए अक्षय तृतीय अक्ति , राज्य में भूमि पूजन दिवस के रूप में मानने का निर्णय लिया गया ।
इस महा अभियान का उदेश्य प्राकृतिक खेती के प्रती किसानों एवं जनमानस की भागीदारी को बढ़ावा देना एवं रासायनिक खादों किटनासकों के स्थान पर वर्मी कम्पोस्ट गौ मूत्र जैविक खादों के प्रती जागरूकता फैलाना , मुख्य अतिथि – ब्लॉक उपाध्यक्ष शैलेश बाबा ब्लॉक अध्यक्ष शांति देवी एवं समूह की महिलाएं एवं आधिकारी मौजूद रहे पूरे विधि विधान से पूजा आर्चना के सांथ माटी पूजन शपथ पूर्वक सम्पन हुआ ।सीतापुर सरगुजा : रवि गोस्वामी