नई दिल्ली: – लोकसभा में विपक्ष के सांसद प्रयागराज महाकुंभ मेले में हुई भगदड़ को लेकर हंगामा कर रहे हैं। विपक्षी सांसदों की मांग है कि सरकार महाकुंभ में मरने वालों की लिस्ट जारी कर दे। इस पर स्पीकर ओम बिरला प्रदर्शनकारी सांसदों पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि आपको जनता ने टेबल तोड़ने के लिए नहीं भेजा है। आप पहली बार चुनाकर आए हो। आपको चर्चा के लिए भेजा है।
संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के सांसद महाकुंभ भगदड़ पर चर्चा की मांग के लिए अड़े हुए हैं। इस बीच दोनों सदनों की कार्यवाही चल रही है। विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया है। जो सांसद प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने अपना नाम प्रश्न पूछने के लिए दिया था। उनका नंबर आने पर ओम बिरला उनका नाम लेते हैं और फिर पूछते हैं कि आप प्रश्न पूछना चाहते हैं या नहीं। इसके बाद वह स्पीकर कहते हैं कि आपको जनता ने प्रश्न पूछने भेजा है या टेबिल तोड़ने के लिए भेजा है। अगर इसीलिए भेजा है तो जोर-जोर से मारिए।
सपा सांसदों ने हजारों मौत का किया दावा
महाकुंभ भगदड़ घटना पर सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि जो प्रशासनिक लापरवाही हुई..जिसकी वजह से ये घटना घटी। जो वहां पर उपस्थित थे उन लोगों का कहना है कि हजारों लोगों की मौत हुई है। गंभीर लापरवाही लेकिन अभी तक किसी अधिकारी के खिलाफ या किसी के भी खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है और हम लोग यहां पर आवाज उठाना चाहते हैं तो हमारी नोटिस पर कोई सुनवाई नहीं होती है।
क्या यही राम राज्य है- प्रमोद तिवारी
महाकुंभ भगदड़ को लेकर विपक्ष के सांसद लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। वो ‘होश में आओ, होश में आओ’ के नारे लगा रहे हैं। वहीं, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने अयोध्या में नाबालिग से रेप का मुद्दा उठाया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये अयोध्या में हुआ, ये यही रामराज्य है। हम दोषियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग करते हैं।