
सूरजपुर : एक गरीब आदिवासी कर्मचारी को नविन गोयल कांग्रेस ईन्टर ब्लॉक अध्यक्ष सलका के द्वारा बिजली कर्मचारी बनारसी पैकरा को गाली गलौज करते हुए मारने को धमकी दिया गया , जूता से मारूंगा साला गाली गलौज करते हुए और ईतना ही नहीं काम से भी निकलवा दूंगा और धमकी दिया गया प्राईवेट कर्मचारी को पटक के मारूंगा साला , ब्लॉक अध्यक्ष सलका के द्वारा यह बोला जा रहा है।