मध्यप्रदेश:- उत्तर से आ रही सर्द हवाओं की वजह से मध्य प्रदेश का मौसम बेहद सर्द बना हुआ है. सर्दी की वजह से जीना मुहाल हो गया है. प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड से बचने के लिए लोग आग और हीटर जैसी चीजों का सहारा ले रहे हैं. शनिवार को प्रदेश का न्यूनतम पारा लुढ़ककर 5 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया, जो कि इस सीजन में अब तक का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग ने घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया है.
5 डिग्री के नीचे पहुंचा पारा
शहडोल जिले के कल्याणपुर में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो प्रदेश में न्यूनतम रहा. वहीं दतिया में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया और ये दूसरा सबसे ठंडा स्थान रहा. छतरपुर जिले के नौगांव 5.5 डिग्री सेल्सियस, रीवा में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस, खजुराहो में 6 डिग्री सेल्सियस, सतना में 6.9 डिग्री और ग्वालियर में 6.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. दतिया में सबसे कम अधिकतम तापमान रहा, जो 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
घने कोहरे का अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश में सर्दी और कोहरे का डबल अटैक देखने को मिल रहा है. शनिवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में घना कोहरा छाया रहा, वहीं रविवार को भी कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. कोहरा सड़क हादसों की वजह भी बन रहा है. दतिया, ग्वालियर और भिंड जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है और विजिविलिटी 50 मीटर से 500 मीटर के बीच रहने के आसार हैं. वहीं रीवा, मऊगंज, सतना, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में भी मध्यम से हल्के कोहरा छाये रहने की संभावना है.