मध्य प्रदेश:- ठंड का प्रकोप जारी है. तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान पिछले सभी दिनों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए 2.5 डिग्री सेल्सयस तक पहुंच गया और एमपी में पहाड़ी प्रदेश की तरह सर्दी का प्रकोप देखा गया. छतरपुर, सागर, दतिया और गुना समेत कई जिले शीत लहर की चपेट में हैं. मौसम विभाग ने पाला पड़ने की भी संभावना जताई है, जिससे किसानों के सिर पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं. वहीं कई जगहों पर बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।
पहाड़ी प्रदेशों की तरह ठंडे रहे ये स्थान
मध्य प्रदेश के तापमान में शुक्रवार को भारी गिरावट देखी गई. एमपी पहाड़ी प्रदेशों की तरह ठिठुरता नजर आया. छतरपुर के बिजावर में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, ये प्रदेश में न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं शिवपुरी के पिपरसमा में तापमान 2.6 डिग्री, नौगांव और दतिया में 3 डिग्री, अशोकनगर के आंवरी में 3.2 डिग्री और गुना में 3.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया.
पिछले 24 घंटे के दौरान जबलपुर संभाग के कई जिलों में हल्की बारिश देखी गई. वहीं शनिवार सुबह राजधानी भोपाल में बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग ने आज कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई है.
ठंड ने बढ़ाई किसानों की टेंशन
छतरपुर, सागर, गुना और दतिया जिलों में शीत लहर की चेतावनी जारी की गई है. छतरपुर, ग्वालिय और दतिया में तीव्र शीतल दिन रहने की संभावना है. वहीं सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, भिंड और मुरैना जिलों में कोल्ड डे रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने सागर, छतरपुर और गुना जिलों में पाला पड़ने की संभावना जताई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो सकता है.