नई दिल्ली :- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि विपक्षी गठबंधन इंडिया के पक्ष में अंडर करंट है और हम इस बार भाजपा को बहुमत पाने से रोकने में सफल होंगे खड़गे ने कहा हमारे लिए जनता चुनाव लड़ रही है और विपक्षी गठबंधन इंडिया 300 से अधिक सीटों के साथ इस बार सरकार बनाने जा रहा है लोकसभा चुनाव के पांच चरण बीतने के बाद बने सियासी समीकरण और आगे की रणनीति पर खड़गे…
यह चुनाव पिछली बार से अलग है-
इस बार 2019 से ज्यादा कंपटीशन है मोदी जी को पता है इसलिए ज्यादा मेहनत कर रहे हैं बीजेपी ओवर कॉन्फिडेंस में थी पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से हमें उन सबको का भी समर्थन मिला है जो नहीं थे इसके बाद सभी बच्चे नेताओं ने तय किया कि मिलकर काम करेंगे तो हमें फायदा होगा
मोदी जी तो 400 का नारा दे रहे हैं –
400 पर तो मजाक है इनकी हवा 2014 और 2019 में थी उनका तमिलनाडु केरल में आधार नहीं साउथ में कुछ नहीं मिल रहा छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश राजस्थान में हम ज्यादा सिम जीत रहे हैं उड़ीसा में भी सुधार है तेलगाना महाराष्ट्र और कर्नाटक में सिम बढ़ा रहे हैं उनकी सिम घट रही हैं
कांग्रेस निर्वाचन आयोग पर सवाल उठ रही है-
मतदान के आंकड़े देरी से जारी हुए तो मैं आयोग को लिखा उन्होंने मेरे ऊपर ही सवाल उठाए फिर सुप्रीम कोर्ट ने आयोग से पूछा कि आंकड़े इस दिन या अगले दिन देने में क्या दिक्कत है फटकार लगी तो सब बोलने लगे
क्या आपको चुनाव में हेरा फेरी
का डर है-
नहीं हमें लोकतंत्र संस्थाओं निर्वाचन आयोग और मतदान कर्मियो जिले के डीएम सभी पर भरोसा है आशा से आंगनवाड़ी वर्कर तक
सबको ब्लेम नहीं कर सकते
नतीजा कोई भी आए आप उंगली नहीं उठाएंगे –
यह हालत पर निर्भर है अगर आप एवं को उठा कर ले जाएंगे काउंटिंग के वक्त गड़बड़ी करेंगे तब देखेंगे स्थिति बताएगी
आपने अटल आडवाणी के समय काम किया और अब मोदी शाह के समय भी कैसे देखते हैं दोनों की तुलना नहीं कर सकते अटल आडवाणी अलग थे आपके पास दो भैंस है तो एक कांग्रेस छीन लेगी ऐसी बातों की कल्पना आप अटल जी से नहीं कर सकते हैं.
मोदी कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हैं-
सबको पता है कि वह झूठ बोल रहे हैं ओबीसी को दलितों को आरक्षण लंबी प्रक्रिया के बाद मिला है उनके आरोप आधारहीन है
आप भी आरोप लगा रहे हैं कि इस बार मोदी सरकार आए तो संविधान बदल देगी-
मोहन भागवत ने यही कहा था जिस संगठन ने पीएम बनाया वही ऐसा बोला तो हमारा बोलना क्यों बुरा है लोगों को समझ आ गया कि उनका एक छीना जा रहा है मोदी जी की मंशा ठीक होती तो संविधान बदलने की बात करने वालों को करो पार्टी से निकलते कोई भी गृह मंत्री को ऑपरेटिव मंत्री नहीं रहा वह पूरी सत्ता हाथ में लेना चाहते हैं कमजोर वर्गों को नौकरियां नहीं दे रहे हैं