*कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देशो व उपसंचालक खनिज प्रशासन के द्वारा खनिज विभाग द्वारा सुबह से रतहरा रिंग रोड से गोविंदगढ़ मार्ग पर , खनिज रेत का ओवरलोड परिवहन करते हुए 05 वाहन हाइवा बिना दस्तावेज के पाए जाने पर वाहनों को जप्त कर सुपुर्दगी में सुरक्षित खड़ा कराया गया। सभी वाहनों पर अवैध परिवहन के प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।