रायपुर। छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर जारी है। राज्य शासन ने वाणिज्य व उद्योग विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। राज्य शासन ने अधिकारियों के प्रमोशन व तबादला आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेशानुसार, संतोष भगत को सँयुक्त संचालक, संचालनालय उद्योग रायपुर से अपर संचालक बना कर वहीँ पदस्थ किया गया है। इसी प्रकार आलोक त्रिवेदी , मुख्य महाप्रबंधक सीएसआईड़ीसी वाणिज्य एवं उद्योग विभाग को पदोन्नत करते हुए अपर संचालक राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड पदस्थ किया गया है। साथ ही उन्हें वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में ओएसड़ी का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है। साथ ही तीन अन्य अधिकारियों को भी पदोन्नत किया गया है।
यहां देखें आदेश की कॉपी