कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने दो कुख्यात विस्फोटक डीलरों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को एक विश्वसनीय सूत्र की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ, कोलकाता पुलिस की एक टीम ने कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स थाना क्षेत्र के तहत सोनारपुर-बामनघाटा राजमार्ग पर दो मोटरसाइकिलों को रोका. दोनों कुख्यात दुबराजपुर, भीरभूम के रहने वाले हैं. तलाशी के दौरान उनके कब्जे से लगभग 40 किलोग्राम नारंगी रंग का विस्फोटक पदार्थ जो आर्सेनिक सल्फाइड प्रतीत होता है बरामद किया गया है
पुलिस ने इस विस्फोटक को जांच के लिए भेज दिया है. साथ ही पता लगाया जा रहा है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक को कहां ले जाया जा रहा था और इसका इस्तेमाल किसमें किया जाना था. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों संदिग्धों के नाम रमजान उर्फ ललई पुत्र लेफ्टिनेंट एसके दाउद और फिरोज पुत्र लेफ्टिनेंट जैनल है. दोनों दुबराजपुर बीरभूम के रहने वाले हैं. पुलिस ने बुधवार को दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया