दिल्ली पुलिस में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस से पहले बड़ा फेरबदल हुआ है. सुरक्षा के मद्देनजर शुक्रवार को दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने एक बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली पुलिस में कई डीसीपी और स्पेशल कमिश्नर को बदल कर उनकी जगह नए अधिकारियों को तैनात किया है. कानून एवं व्यवस्था जोन में नए स्पेशल सीपी, अपराध, यातायात, स्पेशल सेल और सुरक्षा में भी नए स्पेशल सीपी होंगे. साथ ही पुलिस उपायुक्त (DCP) स्तर पर भी फेरबदल किया गया है. फेरबदल के बाद जल्द ही सभी अधिकारियों को तैनाती दे दी जाएगी.