
भोपालः राज्य सरकार ने अलग-अलग मोर्चे पर तैनात 21 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर किया है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
प्रकाशचंद परिहार को कार्यालय, AIG इंदौर(देहात), विनोद चौहान को ASP गुना, सुमन गुर्जर को उप सेनानी 18वीं वाहिनी शिवपुरी, ज्योति ठाकुर को ASP बीना सागर भेजा गया है। वहीं जगन्नाथ मरकाम को ASP डिंडौरी, प्रदीप शेण्डे को ASP, जबलपुर, विवेक कुमार लाल को ASP, मउगंज (रीवा), नीतू कुमरे डाबर को SP अजाक रेंज, भोपाल की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके साथ ही अंतर सिंह कनेश को ASP बुरहानपुर, इंदरजीत बाकलवार को ASP उज्जैन, शशिकांत कनकने को ASP महूआरती सिंह को ASP पन्ना भेजा गया है।

