नई दिल्ली : आपने घर तो खूबसूरत बना ही लिया है, अब इसे कुछ छोटे, कुछ मोटे, कुछ बड़े तो कुछ लंबे डेकोरेटिव आइटम्स से सजा भी डालिए। घर को हर साल रेनोवेट करना तो संभव नहीं है, लेकिन आपका जब मन चाहे, घर को नए रूप में ढाल तो सकती हैं। इसके लिए कुछ लोग अपने घर को एक थीम देकर सजाते हैं, तो कुछ होम डेकोर आइटम्स से ही घर को इस प्रकार से सजा देते हैं कि उनका घर सबसे अलग, अनोखा और क्लासी दिखने लगता है। आप भी ऐसा करके अपने घर को बेहद खूबसूरत बन सकती हैं।
दीवार बगीचा
आप अपने घर की एक दीवार पर कुछ लटकते हुए गमले या टोकरियों को लटका कर उसमें खूबसूरत पौधे लगा सकती हैं। ये पौधे घर में खूबसूरती बिखेरते हैं, साथ ही शुद्ध हवा प्रदान करते हैं।
मोमबत्ती स्टैंड
घर की सजावट में मोमबत्ती और उसके स्टैंड का उपयोग कर सकती हैं। बाजारों में बेहद स्टाइलिश मोमबत्ती स्टैंड मौजूद हैं, जिनको आप अपने घर के एक कोने में विभिन्न आकार और रंग-बिरंगी मोमबत्तियों से सजा सकती हैं। हल्के अंधेरे में जलती हुई मोमबत्तियां बहुत खूबसूरत लगती हैं।
डेकोरेटिव स्टैच्यू
आमतौर पर लोग अपने घर में लाफिंग बुद्धा स्टैच्यू रखते हैं, लेकिन आपको कई तरह के खूबसूरत एवं क्लासी डेकोरेटिव स्टैच्यू आसानी से और सस्ते दामों में मिल जाएंगे। इनको आप घर की टेबल, टीवी स्टैंड और बुक शेल्फ में सजा सकती हैं।
मिरर
मिरर से आप ही क्यों, आपका घर भी तो सज सकता है और उसकी खूबसूरती में तारों जैसी टिमटिमाहट ला सकता है। आप जिस तरह कोई फोटो फ्रेम लगाती हैं, उसी स्टाइल में फ्रेम को लगाएं, लेकिन उस फ्रेम में फोटो की जगह मिरर को लगा दें। इसे आप सीढ़ियों पर गोल, चौकोर और कई अन्य आकारों में लगा सकती हैं। यह आपके पूरे घर के लुक को ही बदल देंगे।
बेल्स विंड चाइम्स
घर की सजावट में बेल्स विंड चाइम्स भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। यह देखने में बेहद खूबसूरत लगता है, साथ ही इसकी मधुर ध्वनि आपके कानों को आराम पहुंचाती है और आप इससे घर में एक क्लासी लुक भी क्रिएट कर सकती हैं।
वॉल हैंगिंग फ्लोटिंग शेल्फ
इन दिनों वॉल हैंगिंग फ्लोटिंग शेल्फ काफी पसंद किया जा रहा है। आप भी चाहें तो हैंडमेड वॉल हैंगिंग फ्लोटिंग शेल्फ खरीद सकती हैं और अपनी मनपसंद जगह पर लगा सकती हैं। ये शेल्फ कमरे की खूबसूरती बढ़ा देते हैं।
कांच की बोतल
कांच की बोतल से भी आप होम डेकोर आइटम तैयार कर सकती हैं, जैसे- फूलदान, झूमर और टेबल लैंप। इनको आप अपने मनपसंद रंगों, मोतियों और धागों से सजा सकती हैं। यकीन मानिए, ऐसा करने से कमरे की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाएगी।
परदे और लाइट
आप पर्दों द्वारा भी घर की अनोखी सजावट कर सकती हैं और पर्दों पर भी सजावट कर सकती हैं। आप दरवाजों और खिड़कियों पर खूबसूरत परदे लगाएं और उसके नीचे घुंघरू लगा दें। हवा से जब परदे हिलेगें तो घुंघरू की मनोहारी झंकार आपके मन को छूकर निकल जाएगी। आप पर्दों पर लाइट भी लगा सकती हैं, जो अंधेरे में एक अलग ही आकर्षण उत्पन्न करेंगी।