रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने 22 विधायकों का टिकट काट दिया है. टिकट कटने के चलते कई कांग्रेस के विधायक नाराज हो गए हैं. विधायक अनूप नाग तो निर्दलीय नामांकन दाखिल कर चुके हैं. वहीं विधायक विनय जायसवाल के गोड़वाना गणतंत्र पार्टी से चुनाव लड़ने की सुगबुगाहट है. विधायक चिंतामणि महाराज तो बीजेपी में जाने को तैयार हैं, लेकिन इन तीनों विधायकों ने अब तक कोई स्पष्ट फैसला नहीं लिया है.
बताया जा रहा है की ये फैसला कांग्रेस नेतृत्व के कारण अटका है, क्योंकि इन विधायकों को कांग्रेस से अभी भी उम्मीद है कि इनके पक्ष में कोई निर्णायक फैसला लिया जाएगा. पहले चरण में 20 सीटों पर चुनाव होने वाला है और बस्तर संभाग के अंतागढ़ से विधायक अनूप नाग ने टिकट कटने के बाद निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है. कांग्रेस पार्टी अनूप नाग को मनाने की कोशिश कर रही है.