खबर तब बनती है जब वो सामान्य से अलग हो या बेहतर बनारस पूरी दुनिया में अपने जायके के लिए मशहूर है. वहीं, इसी काशी में एक ‘बहुत खराब चाय’ वाले की दुकान है जिसके चाय की चुस्की के तमाम लोग दीवाने हैं। शाम को इस दुकान पर अड़ी बाजों की भीड़ होती है और लोग जमकर चाय की चुस्की लेते हैं.
यही नहीं, अपने स्वाद के साथ दुकान के अनोखे नाम के कारण ये चाय वाला सोशल मीडिया पर चर्चा में रहता है।बहरहाल, शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक दुकान पर चाय के कद्रदानों की भीड़ लगना शुरू हो जाती है. चाय पीने आए विवेक आर्या ने बताया कि इनकी दुकान का नाम तो बहुत खराब चाय वाला है, लेकिन इनकी चाय बहुत शानदार है. यही वजह है कि वो हर दिन यहां चाय का स्वाद लेने आते हैं.