कोरबा। छत्तीसगढ़ के पावर हब कहलाने वाले कोरबा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ कई प्रकार की विसंगतियां कायम है। छत्तीसगढ़ बिजली वितरण ग्रामीण संभाग के अंतर्गत आने वाले कई गांव बिजली के मामले में अभी भी दूसरे जिले पर निर्भर है। यहां लो-वोल्टेज की समस्या उपभोक्ताओं के लिए सिरदर्द बनी हुई है।हर स्तर पर ध्यानाकर्षित कराने के बावजूद इस मसले का समाधान अब तक नहीं हो सका।
विकासखंड कोरबा के अंतर्गत शामिल जिल्गा, बरपाली, सरनीडेरा, चिर्रा सहित आसपास के 12 से ज्यादा इस सूची में शामिल हैं। यहां लंबे समय से बिजली आपूर्ति को लेकर बनी हुई दिक्कतें अब तक जस की तस कायम है। उपभोक्ता बताते हैं कि लो-वोल्टेज के कारण घरेलू और व्यवसायिक जरूरतें सीधे तौर पर प्रभावित हो रही है। ठंड के सीजन में किसी तरह दिन कट गए लेकिन गर्मी और हालिया सीजन में समस्याएं बढ़ी हुई है। कारण यह है कि कैलेंडर के हिसाब से मौसम बारिश का है लेकिन तापमान के तेवर इसे झूठा साबित करने पर तुले हुए हैं।
इन सबके बीच विद्युत आपूर्ति का पैमाना अनुपात के अनुकूल नहीं हो सका है। उपभोक्ताओं को रायगढ़ जिले के हाटी उपकेंद्र से इस इलाके को बिजली आपूर्ति कराई जा रही है। ऐसे में समस्या की सुनवाई प्राथमिकता के साथ नहीं हो रही है और लोगों को परेशान किया जा रहा है। इस बारे में जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों को अवगत कराने पर जरूरी कार्रवाई करने के आश्वासन मिले लेकिन इसका नतीजा सामने नहीं आ सका।