नई दिल्ली: फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग इन दिनों अपनी नई सोने की चेन को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया है कि इस गोल्डन चेन पर उनके बच्चों के लिए एक प्रार्थना लिखी है। मार्क के मुताबिक, वह अपनी बेटियों को सुलाते वक्त यह प्रार्थना सुनाते हैं। यह एक यहूदी प्रार्थना है जिसे ‘मी शेबेराच’ कहा जाता है। इसका मतलब है, ‘हमें अपना जीवन आशीर्वाद बनाने की हिम्मत मिले।’जुकरबर्ग ने बताया कि जब से उनकी बेटियां पैदा हुई हैं तब से वह उन्हें लगभग हर रात यह प्रार्थना गाकर सुनाते हैं। मार्क ने आगे बताया कि वह अपने बच्चों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं। उनके लिए यह प्रार्थना बहुत मायने रखती है।
सोशल मीडिया पर लोगों ने की वाहवाहीसोने की चेन का मतलब बताने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने मार्क जुकरबर्ग की तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा, ‘जैसे-जैसे वह अपनी जिंदगी लोगों के सामने ला रहे हैं, हमें पता चल रहा है कि वह कितने अच्छे इंसान हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अगर मैं अरबपति होता तो मैं भी बहुत सी अच्छी चीजें करता।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘वाह, यह तो वह प्रार्थना है जो मैं बचपन में सुनता था।’मार्क जुकरबर्ग को पहले भी एक चेन पहने देखा गया था। उस समय उन्होंने कहा था कि यह उनके ‘डिजाइन प्रोसेस’ का हिस्सा है। इस चेन का उनके लिए भावनात्मक महत्व है।
एक ही टी-शर्ट पहनने का भी बता चुके हैं राज2014 में फेसबुक पर एक बातचीत में मार्क ने कहा था कि वह रोज एक ही टी-शर्ट पहनते हैं क्योंकि वह अपनी जिंदगी को आसान बनाना चाहते हैं। उनका मानना था कि इससे उन्हें कम फैसले लेने पड़ेंगे। वह अपना पूरा ध्यान लोगों की सेवा करने में लगा पाएंगे। हालांकि, अब ऐसा लगता है कि कपड़ों को लेकर मार्क जुकरबर्ग का नजरिया बदल गया है।