जैसलमेर. राजस्थान के पोकरण में शादी में धोखे का एक गजब का मामला सामने आया है. पोकरण के भणियाणा इलाके में एक युवक ने बाड़मेर की एक युवती से शादी की. युवक ने ठीक सात दिन पहले आर्य मंदिर में युवती से शादी की थी. शादी के बाद युवती ने पति से शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया. फिर एक दिन युवती ने इलाज कराने के लिए अस्पताल जाने की बात कही. फिर मौके देखकर लुटेरी दुल्हन पैसे और गहने लेकर भाग निकली. हैरान करने वाली बात तो यह है कि शादी कराने वाला दलाल भी फरार हो गया.
युवक जब घर पहुंचा तो उसने देखा पत्नी गायब थी. घर से गहने और पैसे भी गायब थे. युवक ने अपनी पत्नी को फोन किया तो उसका फोन नंबर बंद था. फिर उसे शक हुआ. इसके बाद युवक ने पुलिस से मामले की शिकायत कर दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार दुल्हन और शादी करने वाले शख्स की तलाश कर रही है.
भणियाणा थाने में दर्ज मामले में पीड़ित बाबू राम ने बताया कि उसके जान पहचान वाले कानासर गांव के जगमाल सिंह ने उसको शादी करने के लिए राजी किया था. उसने बताया था कि बाड़मेर की एक लड़की से वो उसकी शादी करवा देगा. उसने शांति से उसका परिचाय करवाया और उससे शादी के लिए 6 लाख रुपये लिए. शादी उन्होंने जोधपुर स्थित आर्य समाज मंदिर में एक वकील के द्वारा की. शादी के बाद लड़की ने परिजनों का डर बताकर एसपी से सुरक्षा की मांग भी करवाई. युवक ने कहा, “मैंने शांति को शादी के बाद सोने और चांदी के गहने भी दिए, लेकिन उसने तबीयत खराब होने की वजह से संबंध बनाने से भी मना किया था.’
पीड़ित के मुताबिक मंगलवार 26 अक्टूबर को शादी करवाने वाला जगमाल सिंह उसको बीवी शांति को मेडिकल चेकअप का कहकर ले गया. फिर घर चेक किया तो गहने रकम सब लेकर भाग गई थी. जगमाल सिंह और शांति दोनों का फोन भी बंद था. तब शक हुआ और मैंने पुलिस थाना भणियाना में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
बताया कि बाबूराम द्वारा दी गई एफआईआर में करीब 7 लाख नगद और साढ़े तीन लाख के सोने चांदी के गहने लेकर उसकी पत्नी शांति और दलाल जगमाल सिंह के भागने की जानकारी दी गई है. हमने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों की तलाश की जा रही है.