पथरिया -एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले को लेकर पथरिया थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार थाना अंतर्गत ग्राम डाड़गांव निवासी सूर्यकान्त गेंदले की पत्नी मृतिका सृष्टि गेंदले ने शनिवार की रात को अज्ञात कारणों के चलते खुद को कमरे में बंद कर लिया और फिर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।जिसकी सुचना रविवार को मृतका के परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जाँच पंचनामा कर शव को पीएम करने के लिए पथरिया लाया गया जहाँ पोस्टमार्टम करने के बाद शव को उनके परिजन को सौपा दिया गया। पथरिया पुलिस ने बताया की मृतिका के मरने का कारण अभी पता नहीं चला है, पुलिस मृतिका के आत्महत्या करने का कारण पतासाजी कर रही है।