: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने मई 2024 का डाटा जारी कर दिया है. इस डाटा से पता चलता है कि देश में नौकरियां तेजी से बढ़ रही हैं. आंकड़ों के मुताबिक, मई, 2024 में 19.50 लाख सदस्य ईपीएफओ (EPFO Data in May) से जुड़े हैं. खास बात ये है कि अप्रैल, 2018 से लेकर अब तक ईपीएफओ से जुड़ने वालों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. श्रम मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, मई, 2023 की तुलना में ईपीएफओ सदस्यों की संख्या में 19.62 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
मई में 9.85 लाख नए मेंबर जुड़े ईपीएफओ पेरोल डेटा का अनुसार, मई में नए सदस्यों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. मई, 2024 में ईपीएफओ से कुल 9.85 लाख नए सदस्य जुड़े हैं. ऐसे में अप्रैल, 2024 की तुलना में नए सदस्यों की संख्या में 10.96 फीसदी का इजाफा हुआ है. वहीं, सालाना के आधार पर इसमें 11.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.युवाओं को मिल रहा रोजगारआंकड़ों के अनुसार, इस अवधि में कुल नए सदस्यों में 18 से 25 साल की आयु वर्ग के युवाओं की हिस्सेदारी 58.37 फीसदी रही है.
इनमें से ज्यादातर ऐसे लोग हैं, जिन्हें पहली बार नौकरी मिली है. खास बात ये है कि पेरोल डाटा रिलीज होने के बाद से लेकर अब तक मई, 2024 में सबसे ज्यादा युवाओं को नौकरी मिली है. मई में कुल 14.09 लाख लोगों ने नौकरियों को छोड़कर दूसरी जगह ज्वाइन किया है. नए सदस्यों में से 2.48 लाख महिलाएं हैं. कुल 3.69 लाख कुल महिला सदस्यों ने मई, 2024 में ईपीएफओ ज्वाइन किया है. ऐसे में मई 2023 की तुलना में इसमें 17.24 फीसदी का इजाफा हुआ है.
इन राज्यों में जुड़े सबसे ज्यादा सदस्यईपीएफओ डाटा के मुताबिक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा से सबसे अधिक 58.24 फीसदी सदस्य जुड़े हैं. इन राज्यों से सबसे ज्यादा 11.36 लाख नए सदस्य जुड़े हैं. इसमें सबसे अधिक 18.87 फीसदी सदस्य महाराष्ट्र से जुड़े हैं. सबसे ज्यादा ईपीएफओ सदस्य इंजीनियरिंग क्षेत्र के साथ साथ बिल्डिंग एवं कंस्ट्रक्शन, मैनपावर सप्लाई और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कंपनियों से जुड़े हैं.