नई दिल्ली । आज यानी 22 नवंबर को तमिलनाडु, दक्षिण कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. ओडिशा के दक्षिणी तट, दक्षिणी छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश संभव है. 23 नवंबर को पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी भी संभव है.
वही राजधानी दिल्ली के मौसम की बात की जाए तो यहां का मौसम भी शुष्क बना हुआ है. यहां के मौसम में कोई खास फेर बदल नहीं हो रहा है. दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में कोहरा देखा जा रहा है और सुबह और शाम के वक्त ठंड बढ़ रही है. तापमान की बात की जाए तो दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
यूपी की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान एक प्वाइंट गिरकर 13 डिग्री सेल्सियस हो सकता है और अधिकतम तापमान भी गिरावट के साथ 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. लखनऊ में भी सुबह कोहरा या धुंध देखी जा सकती है और बाद में आसमान मुख्यतः साफ रहेगा. नोएडा में तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.