*नईदिल्ली:-* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 6 मार्च, 2024 को कोलकाता मेट्रो के हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड का उद्घाटन करेंगे. हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड मेट्रो खंड भारत में किसी भी नदी के नीचे बनने वाली पहली परिवहन सुरंग है.यह हुगली नदी के नीचे से गुजरती है जिसके पूर्वी और पश्चिमी तट क्रमश: कोलकाता और हावड़ा शहर से लगते हैं. सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि हावड़ा मेट्रो स्टेशन भारत में सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन भी है. इस बीच कोलकाता मेट्रो ने कहा कि ये बनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. *कोलकाता मेट्रो ने क्या कहा?*कोलकाता मेट्रो के जनरल मैनेजर उदय कुमार रेड्डी ने कहा कि हमने रात के 12 बजे तक काम किया है. हमने काफी मुश्किलों का सामना किया है तो उम्मीद है कि लोगों को खुशी होगी. अभी हम लगता है कि लोग 7 लाख लोग रोज यात्रा करेंगे. वहीं रेलवे बोर्ड के सदस्य-इंफ्रास्ट्रक्चर अनिल कुमार ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि हमने डिटेल स्टडी के बाद तय किया कि हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड बनाया जाएगा. पीएम मोदी कवि सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो का भी करेंगे उद्घाटनपीएम मोदी बंगाल में कवि सुभाष-एयरपोर्ट लाइन के कवि सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो खंड और तारातला-माझेरहाट खंड का भी उद्घाटन करेंगे. तारातला-माझेरहाट खंड, जोका-एस्प्लेनेड लाइन का हिस्सा है।