रीवा:- मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने एक साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. सीएम मोहन यादव एक दिवसीय प्रवास पर शनिवार को मऊगंज पहुंचे, जहां आयोजित जनसभा को उन्होंने संबोधित किया. इस दौरान समारोह में बच्चों को पोषण किट और सिंगल क्लिक के माध्यम से छात्रवृत्ति का वितरण किया. मोहन यादव ने 5041 करोड़ के सीतापुर हनुमना लिफ्ट इरिगेशन सिंचाई परियोजना का शिलान्यास भी किया.
सीएम मोहन यादव ने मऊगंज को दी कई बड़ी सौगात
5041 करोड़ की सिंचाई परियाजना से मऊगंज जिले के 400 से अधिक गांवों में सिंचाई की सुविधा मिलेगी. साथ ही मुख्यमंत्री ने समारोह में 5175 करोड़ रुपए के 57 निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. जिसमें देवतालाब महाविद्यालय में 5 करोड़ रुपए की लागत से स्टेडियम का निर्माण, हनुमना में सिविल अस्पताल बनाने और देवतालाब शिव मंदिर में 5 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा शामिल है.
सीएम को मिली राधा कृष्ण की कई किलो की प्रतिमा
मऊगंज में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “मऊगंज की धरती अपनी सादगी और सरलता सद्भाव प्रेम के आधार पर है. यहां के लोगों ने भगवान राधा कृष्ण की 23-23 किलो की प्रतिमाएं दी हैं. इतना बड़ा उपहार मुझे कभी नहीं मिला था.”
60 लाख विद्यार्थियों को भेजे गए 332 करोड़
समारोह में मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के लगभग 60 लाख विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की प्रथम किश्त के रूप में 332 करोड़ रुपए जारी किए. पोषण आहार योजना के तहत दो गर्भवती तथा धात्री महिलाओं को पोषण आहार से युक्त अक्षय पात्र भेंट किए. विभिन्न योजनाओं के 8 हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया.
उनके पेट में होती है मरोड़ सीने में लोटते है सांप
सीएम यादव मोहन यादव ने कहा, “जब हम भगवान राम और श्री कृष्ण का जयकार करते हैं, तो हमारे विरोधी कहते हैं कि ये भगवान राम कृष्ण की जय जयकार कर रहे हैं. उनके पेट में मरोड़ उठने लगते हैं और छाती पर सांप लोटता है. तुम चिल्लाते रहो, हम तो कहेंगे जय श्री राम. आप तो कभी भगवान और धर्म की बात करते नहीं हो. वोट तो वो हम सब के चाहते हैं, मगर इस देश की जय बोलने के बजाय वो अपनी जड़े किसी औरंगजेब से क्यों जोड़ना चाहते हैं.
क्षेत्र के विकास के लिए हर मांग होगी पूरी
उन्होंने आगे कहा, “क्षेत्र के विकास के लिए हर मांग पूरी की जाएगी. जन कल्याण अभियान में 16100 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की कार्ययोजना पूरे प्रदेश के लिए है. इसमें से अकेले मऊगंज जिले को 5041 करोड़ रुपए की सौगात मिली है. पूरे क्षेत्र में विकास के कार्य तेजी से किए जा रहे हैं. आज ही बाणसागर बांध के बीच स्थित मनोरम सरसी टापू का लोकार्पण हुआ है. इससे क्षेत्र में पर्यटन को गति मिलेगी. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो नदी जोड़ो परियोजनाओं के लिए 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपए की मंजूरी देकर किसानों को बहुत बड़ी सौगात दी है.