रायपुर : छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत हर माह एक हजार रुपये देने का ऐलान किया था। इस योजना के तहत महिलाओं को 12000 रुपये सालाना मिलेंगे। विष्णुदेव साय सरकार अब इस पर अमल करने जा रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने योजना के बारे में विस्तृत ब्यौरा जारी कर दिया है। महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च को पहली किस्त मिलेगा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने प्रदेश में महतारी वंदन योजना लागू करने का फैसला लिया है। यह योजना एक मार्च से पूरे प्रदेश में लागू हो जाएगी। योजना के लिए 5 फरवरी से ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीयन शुरू हो जाएगा। आवेदन की अंतिम तारीख 20 फरवरी है। 21 फरवरी को अंतिम सूची का प्रकाशन होगा और 21 से 25 फरवरी तक दावा-आपत्ति मंगाई जाएगी। 1 मार्च को अंतिम सूची का प्रकाशन होगा।