भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 15 से ज्यादा जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है। इन जिलों के लिए बारिश के साथ वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है। इसके अलावा छिंदवाडा, बालाघाट, भिंड जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
वहीं नर्मदापुरम और उज्जैन संभागों में भारी बारिश की संभावना चताई गई है। इसके अलावा नरसिंहपुर, सिवनी समेत कई जिलों में मध्यम बारिश की संभावना है। ईस्ट मध्यप्रदेश में रेनफॉल एक्टिविटी बढ़ेगी और वेस्ट मध्यप्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी।