सिरोही: एक दूसरे के प्यार में पागल होकर घर से फरार होने वाला सास और दामाद का प्रेमी जोड़ा आखिरकार 15 दिन बाद पकड़ में आ गया है। बाद में सास ने दामाद को छोड़कर पति के साथ रहने का फैसला किया है। उसके बाद पुलिस ने उसे उसके पति को सौंप दिया है। इसके साथ ही इस मामले का पटाक्षेप हो गया है।
दामाद के साथ फरार होने वाली सास का कहना है कि पति उसके साथ मारपीट करता है इसलिए वह जंवाई के साथ गई थी। पुलिस के अनुसार इस प्रेमी जोड़े को समाज के लोगों ने पकड़ लिया। बाद में उन्होंने उनको पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में सास का कहना था कि उसका पति रमेश आए दिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। इसलिए वह घर छोड़कर अपने दामाद के साथ चली गई थी।
घर छोड़कर जाने के बाद दोनों पहले समेरपुर गये। बाद में वहां से पाली चले गये और वहां मजदूरी करने लगे थे। जांच अधिकारी मोड़ सिंह ने बताया कि महिला लासी अपने अब पति रमेश कुमार जोगी के साथ रहना चाहती है। पुलिस ने उसे उसके पति के हवाले कर दिया है। इस संबंध में बीते 1 जनवरी को रमेश कुमार जोगी ने मामला दर्ज कराया था।
उसके बाद पुलिस ने दोनों की तलाश की थी लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया था। अब दोनों ने सामाजिक स्तर पर मंदिर के सामने अपने पति और पत्नी के साथ रहने की प्रतिज्ञा की है।