कोरबा, 2 दिसंबर। संसद के शीतलाकीन सत्र में कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए कांग्रेस व सहयोगी दलों के द्वारा संसद के गांधी प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन में शामिल रही। कांग्रेस व सहयोगी दलों की मांग रही है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानून लाने के साथ-साथ उन किसानों के परिवार को मुआवजा देने की मांग की गई है जिनकी मौत किसान आंदोलन के दौरान हुई है। साथ ही तीनों काले कृषि कानून की चर्चा संसद में कराने सहित अनेक जनहित मुद्दों को लेकर विपक्ष ने अपनी आवाज बुलंद की है।
कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि एक ओर मोदी सरकार सभी मुद्दों पर संसद में विपक्ष के साथ चर्चा कराने की बात कहती है वहीं दूसरी ओर बिना कोई चर्चा कराए बिल पर निर्णय ले लेती है, यह सरकार के दोहरे मापदंड को प्रदर्शित करता है। संसद में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान यूपीए की चेयर पर्सन सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद अधीर रंजन चौधरी, प्रताप सिंह बाजवा व मनीष तिवारी, बस्तर साँसद दीपक बैज,फूलों देवी नेताम,छाया वर्मा,सहित अन्य नेता शामिल थे। कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र में एसईसीएल के कोयला खदानों में हो रही लगातार हादसा के अलावा भूमिपुत्रों का मुदा व शिक्षा, स्वास्थ्य,सड़क,पेयजल, सहित प्रदेश के अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
#America #Assam #BhupshBaghel #Bilashpur #Chhattisgarh #Chhattisgarhpolice #CMBhupeshBaghel #Coin #community #coronainfected #covid #covid19 #COVID19VACCINE #diesel #Health #Healthcarefacilities #HealthMinistry #Help #Humanity #india #Jagdalpur #Lockdown #Narendra Modi #patients #petrol #Police #PrimeMinister #Raigarh #Vaccination Covidrecovery involved issues of the area Jyotsna Mahant Korba Congress MP reached of Parliament Performance regarding the winter session there will be question in the Parliament