कोरबा 12 सितम्बर रामपुर चौकी अंतर्गत रिस्दी मार्ग पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम सुखसिंह है,जो बालको थाना क्षेत्र के ग्राम अजगरबहार का निवासी है। बताया जा रहा है,कि मृतक अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक में सवार होकर गांव लौट रहा था तभी बीच सड़क पर मवेशी आ गई जिसे बचाने के फेर में वह हादसे का शिकार हो गया। डायल 112 की सहायता से दोनों को जिला अस्पताल कोरबा में भर्ती कराया गया जहां सुखसिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।