हरियाणा के गुरुग्राम में एक महिला ने दो भाइयों पर 27 साल तक उसके साथ गैंगरेप (Gurugram Gangrape) करने का आरोप लगाया है. गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) ने महिला (Victim Women) की शिकायत पर दोनों भाइयों (Two Brothers) के खिलाफ महिला थाने में FIR दर्ज कर लिया है, अब तक इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार के साथ गुरुग्राम में रहती है. साल 1990 में वह गुरुग्राम में आई थी. इस दौरान उसका पति आरोपी भाइयों की एक कंपनी में काम करता था. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि इस कंपनी के मालिक दोनों भाई कंपनी के अंदर बीते 27 सालों से उसके साथ गैंगरेप कर रहे थे. जब भी वह विरोध करती थी, तो आरोपी उसे धमका देते और जान से मारने की धमकी देते थे.
महिला का आरोप है दोनों आरोपी उसे डरा-धमकाकर लगातार 2017 तक उसके साथ गैंगरेप करते रहे. पीड़ित महिला ने अब 32 साल बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए हिम्मत जुटाकर पुलिस को शिकायत की है. जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपों की जांच की जा रही है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।