सूरजपुर : 12 सितम्बर 2021/ जिला सूरजपुर के गौठान सुन्दरपुर, जनपद पंचायत भैयाथान में छत्तीसगढ़ शासन के महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा अउ बाड़ी एवं गोधन न्याय योजना के तहत गौठान निर्माण किया गया है। गौठान और चारागाह लगभग 15 एकड़ मे बनाया गया है, जिसमें उस गांव की महिलाओं ने पूर्ण लग्न के साथ गौठान में कार्य करते हुए अपना अलग पहचान बनाया है।
गौठान में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी किया जाकर वर्मी खाद निर्माण प्रारम्भ कराया गया, जिसके लिये 11 नग वर्मी बेड का निर्माण कराया गया। साथ ही समूहों को उक्त कार्य हेतु प्रशिक्षण दिला कर कार्य कराया जा रहा है, मल्टि एक्टीविटी सेन्टर के रुप में मशरूम शेड, बकरी शेड, मुर्गी शेड, बटेर शेड निर्माण कराया जा रहा है एवं लगभग 1 एकड़ में बाड़ी निर्माण कराया गया है। अभी तक समूह की महिलाओं द्वारा बाड़ी से लगभग 18 हजार रूपये एवं वर्मी खाद को बेच कर लगभग 79 हजार रूपये की आमदनी अर्जित किया गया है।
वर्तमान में बाड़ी कार्य मे पपीता, करौंदा, मिर्ची, आलू, बैगन, परवल, टमाटर के पौधे के साथ-साथ हल्दी, भिंडी, मक्का व गेंदा का फूल भी लगाया गया है। मुर्गी शेड कार्य पूर्ण होते की मुर्गी पालन प्रारम्भ किया जाएगा, साथ ही महिला स्वयं सहायता समूह को पोल एवं चौनलिंक तैयार करने हेतु वर्किंग शेड भी बनाया गया है, जिससे समूह द्वारा आर.सी.सी. पोल और चौनलिंक बिक्री कर लगभग 65 लाख रुपये राशि प्राप्त कर चुके है। उक्त सभी कार्याे से स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को अधिक से अधिक आय होगी।
कौशल प्रजापति ब्यूरो सूरजपुर (TV 36 hindustan)