आईपीएल-16 के 12वें मुकाबलें में आज 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ंत होगी। कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई की बात करें तो गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहला मैच गंवाने के बाद टीम ने बेहतरीन वापसी करते हुए लखनऊ सुपरजाएंट्स को 12 रन से हराया था। वहीं, मुंबई की टीम को अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। आज मुंबई चेन्नई के खिलाफ वानखेड़े में सीजन का दूसरा मैच खेलने उतरेगी।
आंकड़ों में मुंबई बनाम चेन्नई
आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमें अब तक कुल 34 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें से 20 मैच मुंबई और 14 मैच चेन्नई ने जीते हैं। वहीं, मुंबई के वानखेड़े में दोनों टीमें 10 बार भिड़ चुकी हैं। सात मुकाबले मुंबई और तीन मैच चेन्नई ने जीते। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों की बात करें तो मुंबई ने तीन और सीएसके ने दो मैच जीते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स :
डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दुबे, मिचेल सैंटनर सिसांद मगाला, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगरगेकर।
मुंबई इंडियंस :
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन/ट्रिस्टन स्टब्स, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान।