अमेरिकी स्पेस एजेंसी ने बताया है कि अगस्त के अंत तक उन्हें यह फैसला करना है कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को बोइंग के स्टारलाइनर से वापस लाया जाएगा या फिर स्पेसएक्स के विमान से.दरअसल सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 5 जून को बोइंग के स्टारलाइनर विमान से अंतरिक्ष में बने स्पेस स्टेशन गए थे. यह एक टेस्टिंग फ्लाइट थी, लिहाज़ा मिशन महज 8 दिनों का होना था. लेकिन स्टारलाइनर के विमान में तकनीकी खामी के चलते दोनों की अंतरिक्ष से वापसी अब तक नहीं हो पाई.अगस्त के अंत तक फैसला संभवबुधवार को NASA ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि वे अब भी थ्रस्टर डाटा का विश्लेषण कर रहे है. लेकिन विलियम्स और विल्मोर की वापसी के लिए स्टारलाइनर का इस्तेमाल करना है या फिर बोइंग के प्रतिद्वदी स्पेसएक्स के विमान का इस पर फैसला अब तक नहीं लिया गया है.
NASA के अधिकारी केन बोवरसॉक्स ने कहा है कि हमें अगस्त के अंत तक दोनों की वापसी को लेकर फैसला कर लेना चाहिए
!उन्होंने कहा कि दोनों अंतरिक्ष यात्री स्पेस स्टेशन (ISS) में अच्छा समय बिता रहे हैं, लेकिन मुझे यकीन है कि उन्हें भी वापसी को लेकर होने वाले फैसले को जानने की उत्सुकता होगी, जैसी कि हम सभी को है.फरवरी 2025 तक टल सकती है वापसी!बोवरसॉक्स ने बताया है कि बोइंग के साथ हमारी काफी अच्छी बातचीत हुई है और उन्हें अपने स्टारलाइनर विमान पर 100 फीसदी भरोसा है. NASA की कोशिश है कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षित वापसी का रास्ता निकाला जाए ऐसे में वह किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता. यही वजह है कि यह स्पेस एजेंसी स्टारलाइनर के अलावा स्पेसएक्स के विमान से दोनों की वापसी पर भी विचार कर रही है. अगर ऐसा होता है तो 24 सितंबर को क्रू9 मिशन को 4 की बजाय केवल 2 अंतरिक्ष यात्रियों के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
इस स्थिति में ISS पर मौजूद सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर क्रू9 मिशन का हिस्सा बनेंगे और वो स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल के जरिए फरवरी 2025 में धरती पर वापस लौट सकेंगे.‘विलियम्स-विल्मोर अनुभवी, दिक्कत नहीं होगी’NASA के चीफ एस्ट्रोनॉट जो अकाबा ने कहा है कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने इस मिशन के लिए पहले से ही तैयारी की थी, उन्हें पता था कि यह एक टेस्ट फ्लाइट है और हो सकता है इस दौरान सब कुछ ठीक न हो. उन्होंने कहा कि इस मिशन के कमांडर विल्मोर स्टारलाइनर के मिशन से पहले 178 दिन अंतरिक्ष में बिता चुके हैं, वहीं बोइंग मिशन की पायलट सुनीता विलियम्स को करीब 322 दिन अंतरिक्ष में रहने का अनुभव है. दोनों अंतरिक्ष यात्री काफी पेशेवर हैं और वह अच्छी तरह से काम कर रहे हैं.
वहीं बोवरसॉक्स ने कहा है कि सुनीता और बुच विल्मोर को वापस लाने के लिए स्टारलाइनर का इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन यह काफी जोखिम भरा हो सकता है. लिहाजा NASA जुलाई के अंत में किए गए परीक्षणों से मिले डाटा का गहराई से विश्लेषण कर रही है, साथ ही इंजीनियर्स की टीम भी स्टारलाइनर के विमान की खामियों को दूर करने की कोशिश में जुटी है.स्पेसएक्स से वापसी बोइंग के लिए झटका!दरअसल साल 2014 में नासा की ओर से स्पेसएक्स और बोइंग को कई अरब डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट दिए थे. स्पेसएक्स ने साल 2020 में चालक दल के साथ सफल टेस्टिंग की और तब से अब तक यह दर्जनों अंतरिक्ष यात्रियों को ले जा चुका है. लेकिन बोइंग का यह स्टारलाइनर विमान अपनी टेस्टिंग फ्लाइट में ही बड़ी समस्याओं का सामना कर रहा है. ऐसे में देखना होगा कि क्या सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने के लिए नासा स्टारलाइनर पर भरोसा जताता है या फिर उसे एलन मस्क के स्पेसएक्स की ओर रुख करना पड़ेगा?दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को अगर स्पेसएक्स की मदद से वापस लाया जाता है तो यह बोइंग के लिए बड़ा झटका माना जा सकता है.