नई दिल्ली:– अमेरिकी स्पेस एजेंसी ने अपने अगले अंतरिक्ष यात्रियों में से दो को जाने से रोक दिया है. नासा की ओर से यह कदम स्पेस स्टेशन में फंसे दो यात्रियों सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लेने के लिए उठाया गया है, ताकि वापसी की यात्रा में उनके के लिए जगह बनाई जा सके. ये दोनों अंतरिक्ष यात्री जून महीने से ही स्पेस स्टेशन में फंसे हैं.
नासा के निक हेग और रूसी अलेक्जेंडर गोरबा नोव सितंबर में स्पेसएक्स रॉकेट पर सवार होकर अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना होंगे. इसके बाद दोनों फरवरी में सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के साथ वापस लौटेंगे. नासा का मानना है कि सुनीता विलियम्स और विल्मोर के लिए बोइंग स्टारलाइनर कैप्सूल के जरिए धरती पर लौटना जोखिम भरा हो सकता है क्योंकि थ्रस्टर की समस्याओं और हीलियम लीक के कारण उसे दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.
दो अतंरिक्ष यात्री भविष्य में भर सकेंगे उड़ान
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने शुक्रवार को कहा कि नासा के अंतरिक्ष यात्री जेना कार्डमैन और स्टेफनी विल्सन भविष्य के मिशनों पर उड़ान भर सकते हैं. नासा ने कहा कि उसने यह निर्णय अंतरिक्ष उड़ान के अनुभव और अन्य चीजों को ध्यान में देखते हुए लिया है. नासा ने पहले भी यह कह चुका है कि स्पेस स्टेशन में विलियम्स और विल्मोर के लिए किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. वहां, खाने पीने का पर्याप्त सामान मौजूद है.
बिना क्रू के वापस लौटेगा बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष विमान
विलियम्स और विल्मोर बोइंग के पहले चालक दल थे, जो जून में बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष विमान से अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचे थे, जहां उन्हें एक सप्ताह तक रहना था. बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष विमान अगले शुक्रवार को खाली वापस लौटेगा. जिसकी लैंडिंग न्यू मैक्सिको के रेगिस्तान में होनी है. मतलब जिस विमान से विलियम्स और विल्मोर स्पेस स्टेशन पहुंचे अब वो बिना क्रू के वापस लौटेगा.
करीब 8 महीने बाद होगी वापसी
इन दोनों अतंरिक्ष यात्रियों को नासा की प्लानिंग के अनुसार 8 दिन तक स्पेस स्टेशन में रहकर वापस लौटना था, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष विमान में खराबी के बाद इनकी वापसी टलती ही जा रही थी. अब अगर सब कुछ सही रहा तो इन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की अगले साल फरवरी में वापसी हो सकती है. 8 दिन के मिशन के लिए अब उन्हें करीब 8 महीने स्पेस स्टेशन में बिताने होंगे.