*रायपुर:-* स्वतंत्रता आंदोलन में अहिंसा के विचारधारा को लेकर आगे बढ़े मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म इसी दिन हुआ था। ऐसे में देशभर के लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अपील की है। देश की जनता से आह्वान करते हुए पीएम मोदी स्वच्छता अभियान में भाग लेने के लिए कहा है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा कि स्वच्छ भारत एक साझा जम्मेदारी है और हर प्रयास मायने रखता है। पीएम मोदी ने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा, ‘1 अक्टूबर की सुबह 10 बजे, हम एक महत्वपूर्ण स्वच्छता पहल के लिए एक साथ आए हैं।
स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी है और इसका हर प्रयास मायने रखता है। स्वच्छ भविष्य की शुरुआत के लिए इस नेक प्रयास में शामिल हों।’ इसी कड़ी में स्वछता ही सेवा पखवाडा के तहत नगर पालिक निगम बीरगाँव में 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्तर का विशेष स्वच्छता अभियान एक अक्तूबर एक घंटा एक साथ सफ़ाई अभियान आज दिनांक को वार्ड 27 मठपारा मुक्तिधाम, मुक्तिधाम उरकुरा वार्ड नंबर 17 , वार्ड नंबर 16 छत्तीसगढ़ महतारी , बंजारी मन्दिर के साथ निगम बिरगाव के समस्त 40 वार्डों में श्रमदान का अभियान चलाया गया इस दौरान निगम महापौर नंदलाल देवांगन,निगम आयुक्त ब्रिजेश छत्रीय, उप अभीयंता केवल साहू, अमन चंद्राकर स्वछता निरीक्षक श्री राजेश छत्रीय,पीं आई यू विकास जांगड़े, एपीएम एकता दीवान एवं समस्त वार्ड पार्षद, सफाई कर्मचारीं एवं सुपरवाइज़र , स्वछता दीदी अपने संबंधित वार्डों में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।