
चंडीगढ़ I पंजाब विधानसभा चुनाव में काफी कम वक्त बचा हैं. इस बीच कांग्रेस से सीएम उम्मीदवार को लेकर सस्पेंस बरकरार है. हाल ही में पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने कहा था कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को इस बार मौका दिया जाना चाहिए ताकी वो अपना अच्छा काम आगे भी जारी रख सकें. इस पर अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का बयान सामने आया है.उन्होंने कहा, ”यह सुनील जाखड़ पर निर्भर है कि वह क्या कहते हैं, लेकिन यह न तो उनके हाथ में है और न ही मेरे. जनता विधायक चुनेगी और फिर सीएम चुने जाएंगे.” दरअसल सुनील जाखड़ ने कहा था कि, ”मेरी राय ली जाए तो मेरा मानना ये है कि चन्नी जी को मौका दिया जाना चाहिए. उन्हें समय दिया जाना चाहिए ताकी वो अपना काम जारी रख सकें. लोगों ने 4 महीनों में उनका अच्छा काम देखा है. ”वहीं अमृतसर में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ”हमारी लड़ाई उनसे से नहीं बल्कि बड़े बैल से है. कुछ चोर जमा हो गए हैं और डरते हैं कि सिद्धू आएंगे तो उनका पर्दाफाश हो जाएगा.”इससे पहले जाखड़ ने कहा था कि कोई रॉकेट साइंस नहीं जब यह कहा जाता है कि किसी भी लड़ाई को एक एकीकृत कमान के तहत लड़ा जाना है. जाहिर है कि केवल एक ही नेतृत्व करेगा और दूसरों की अपनी भूमिकाएं होंगी. वहीं उन्होंने कहा कि घर में भी चौधरी एक होता है, जहां ज्यादा चौधरी हो जाएं वहां कलेश होते हैं. ये स्वाभाविक है कि एक आदमी ही नेतृत्व करेंगे. हम लीडरशीप की बात करते हैं तो ये सिर्फ मुख्यमंत्री तक सीमित नहीं है बल्कि एक टीम है.6 फरवरी को हो सकती है महत्वपूर्ण घोषणावहीं कांग्रेस से जुड़े सूत्रों की मानें तो पार्टी सीएम फेस को लेकर अपने शक्ति ऐप के जरिए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की प्रतिक्रिया ले रही है. पार्टी ने इस मुद्दे पर आम लोगों की राय भी मांगी है और यह प्रक्रिया पिछले दो दिनों में शुरू हो गई है |