एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया ने उनके मैनेजर अनूप पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि नवाज के मैनेजर ने मेरी बेटी शोरा को गलत तरीके से टच किया। वे मेरी बेटी के मना करने के बावजूद बुरी नीयत से उसे गले लगाया। यह बात नवाज से आलिया कह रही हैं। दोनों की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा
नवाजुद्दीन ने दो दिन पहले एक ओपन लेटर लिखा था, जिसमें उन्होंने अपनी एक्स वाइफ के सभी आरोपों का जवाब दिया था। इसी लेटर पर अब आलिया ने रिएक्ट किया है और एक नोट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
पहले नवाजुद्दीन और आलिया के झगड़े की कुछ बातें पढ़िए…
आलिया: किसी बाहर के व्यक्ति के साथ आप नाबालिग बेटी को कैसे ले जाने दे सकते हैं?
नवाजुद्दीन: कोई नहीं है वह मेरे अपने हैं। एक उसमें मेरा भाई है। मैंने इसलिए इजाजत दी कि मुझे उस पर भरोसा है।
आलिया: लेकिन मुझे नहीं है।
नवाजुद्दीन: तुम्हें तो किसी पर भी नहीं है। तुम चाहे तो कंप्लेंट कर सकती हो। मुझे उस आदमी पर यकीन है।
आलिया: मैं किसी के साथ भेजूंगी तो विदाउट आपके परमिशन के नहीं भेजूंगी