घटना का संक्षिप्त विवरण :- बीती रात्रि कटरा मोहल्ला रीवा निवासी समीर सौदागर पिता फ़रीद सौदागर उम्र 25 साल अपने घर तरफ जा रहा था जैसे ही वह गौसिया यतीम खाना के पास पहुँचा उसी वक्त थाना क्षेत्र का निगरानीशुदा शातिर बदमाश नीरज साहू निवासी कटरा तलैया रीवा जो कि नवम्बर 2020 में हत्या के प्रयास के मामले में जेल गया था
जो कि अभी हाल ही में जमानत पर जेल से छूटा था, अपने साथी अभिषेक साहू आया और फ़रियादी समीर सौदागर से इस बात को लेकर विवाद करने लगा कि पिछले प्रकरण में तुमने पुलिस को मुखबिरी किया था जिसके कारण पुलिस ने पकड़कर मुझे जेल भेज दिया था, इसी बात पर विवाद करते हुए आरोपी नीरज साहू ने चाकू से फ़रियादी समीर सौदागर पर हमला कर घायल कर दिया और मौके से भाग गया, घायलावस्था में समीर सौदागर को अस्पताल भर्ती कराया गया था, फ़रियादी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली रीवा में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 699/2021 धारा 294,323,324,506,34 IPC का दर्ज किया गया।
इसके अलावा बदमाश द्वारा दिनाँक 29.09.2021 को फ़रियादी अमन मंसूरी पिता सरफ़ुद्दीन मंसूरी उम्र 16 वर्ष निवासी फोर्ट रोड रीवा का रास्ता रोककर, आरोपी द्वारा शराब पीने के लिए पैसों की माँग की गई, न देने पर लाठी, डण्डे से मारपीट की गयी थी जिसमे फ़रियादी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली रीवा में आरोपी नीरज साहू के विरुद्ध अपराध क्रमांक 687/2021 धारा 341,294,323,327,329,506 IPC का दर्ज किया गया था जिसमे आरोपी नीरज साहू की तलाश की जा रही थी। किंतु आरोपी घटना दिनाँक से लगातार फ़रार चल रहा था।
चाकूबाजी की घटना की सूचना थाने में प्राप्त होते ही थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा तत्काल घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन सक्रिय हो गये और मामले के आरोपी नीरज साहू की गिरफ्तारी हेतु रणनीति तैयार कर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
घटना के तुरन्त बाद हरकत में आये निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुख़बिर तैनात कर दिए गए, इसी दौरान सूचना मिली कि बदमाश नीरज साहू एक ऑटो से निपनिया तरफ जा रहा है। मुख़बिर सूचना के आधार पर निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में स्टाफ़ के साथ दविश देकर घेराबन्दी कर ऑटो क्रमांक MP17R9644 के साथ बदमाश नीरज साहू पिता मुन्नालाल साहू उम्र 23 साल निवासी कटरा तलैया रीवा थाना सिटी कोतवाली रीवा को पकड़कर थाना लाया गया। आरोपी के पास मिले ऑटो क्रमांक MP17R9644 के संबंध में पूछताछ व तस्दीक़ पर बदमाश द्वारा उक्त ऑटो बीती रात्रि ही नयातालाब गुढ़ चौराहा के पास से चोरी करना बताया।
उक्त ऑटो के संबंध में फ़रियादी अशोक साकेत पिता संतलाल साकेत उम्र 26 साल निवासी नयातालाब गुढ़ चौराहा रीवा अपनी ऑटो उपरोक्त को घर के पास खड़ी कर दिया था जिसे अज्ञात चोर द्वारा दिनाँक 05.10.2021 की रात्रि में ही चोरी कर लिया गया था जिस पर फ़रियादी द्वारा थाना सिटी कोतवाली रीवा में अज्ञात बदमाश के विरुद्ध अपराध क्रमांक 697/2021 धारा 379 IPC का प्रकरण दर्ज किया जाकर ऑटो व आरोपी की तलाश पतारसी की जा रही थी। उपरोक्त आरोपी को उपरोक्त तीनों अपराधों में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
गिरफ्तारसुदा बदमाश नीरज साहू थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र का निगरानीशुदा सूचीबद्ध शातिर बदमाश है, जिसके विरुद्ध रीवा शहर में हत्या के प्रयास, चोरी, नकबजनी, मारपीट, गुंडागर्दी, चाकूबाजी, अबैध आर्म्स रखने, जैसे करीबन 12 अपराध पूर्व से दर्ज हैं। बदमाश का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है बदमाश के विरुद्ध जिला बदर का प्रकरण तैयार कर पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार बदमाश :- नीरज साहू पिता मुन्नालाल साहू उम्र 23 साल निवासी कटरा तलैया रीवा थाना सिटी कोतवाली रीवा
बरामद मसरुका :- ऑटो क्रमांक MP17R9644 कीमती 200000/- रुपये.
महत्वपूर्ण योगदान :- निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, SI रामयश रावत, रामप्रसाद प्रजापति, ASI नीरज सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक विनोद चौबे, जयसिंह, ब्रिजेन्द्र तिवारी, कृष्णपाल सिंह, आरक्षक शरद सिंह