भोजपुर। बिहार के भोजपुर जिले के चंडी थाना क्षेत्र के ग्राम बहियारा स्थित सोन नदी में गिरने से पांच नाबालिग लड़कियों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस व गोताखोरों की टीम रेस्क्यू करने में जुटी हुई हे। बता दें कि महिलाएं जितिया त्योहार के अवसर पर पूजा करने नदी तट पर गई थीं। तभी लड़कियां पूजा करने के बाद जब सेल्फी ले रही थीं, उसी समय उनका संतुलन बिगड़ गया और वे नदी में गिर गईं। मौके पर स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। अभी तक किसी भी लड़की का शव बरामद नहीं हुआ था।